Monday, April 21, 2025

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल कछार में “विश्व रिकॉर्ड होल्डर नीरज गेरा के नेतृत्व में मासिक धर्म जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन”

Photo

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल कछार  में  माहवारी जागरूकता को बढ़ावा देने और इससे जुड़े मिथकों को तोड़ने के उद्देश्य से ह्यूमैनिफाई फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘हैप्पीनेस एक्सप्रेस – द पीरियड रिवॉल्यूशन’ अभियान का आयोजन  किया गया। इस अभियान की अगुवाई महिला स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड धारक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं फोटोग्राफर नीरज गेरा ने की।

उन्होंने ‘सेक्रेड स्टेन्स’ फोटो श्रृंखला के माध्यम से विद्यार्थियों को माहवारी से जुड़े सामाजिक और वैज्ञानिक पहलुओं पर जागरूक किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें लड़के-लड़कियों ने समान रूप से भाग लिया और माहवारी को लेकर खुलकर संवाद किया। इसके साथ ही, नीरज गेरा ने विद्यार्थियों से मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि खुशहाल जीवन के लिए सकारात्मक सोच, आत्म-स्वीकृति और मानसिक संतुलन कितना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने छात्रों को तनाव प्रबंधन के कुछ प्रभावी उपाय भी बताए और यह संदेश दिया कि मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना उतना ही आवश्यक है जितना शारीरिक स्वास्थ्य का। विद्यालय के प्राचार्य विश्वास कुमार राणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा: “इस तरह के जागरूकता अभियान छात्र-छात्राओं के सोचने के नजरिए को बदलते हैं और उन्हें एक खुले व स्वस्थ समाज की ओर ले जाते हैं। नीरज गेरा और उनकी टीम ने जो पहल की है, वह निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी।”

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता सुमन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा:”माहवारी एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है और इसे लेकर चुप्पी तोड़ना जरूरी है। इस अभियान की विशेषता यह रही कि इसमें केवल छात्राएं ही नहीं, बल्कि छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो इस विषय पर समाज की बदलती सोच का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने खुलकर अपनी जिज्ञासाओं और विचारों को साझा किया।

ह्यूमैनिफाई फाउंडेशन का यह प्रयास निरंतर जारी है, और टीम का मानना है कि इस तरह के निरंतर प्रयासों से ही समाज में वांछित परिवर्तन लाया जा सकता है। नीरज गेरा के शब्दों में, “हमारा लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी, हर परिवार और हर समुदाय तक मासिक धर्म से जुड़ी सही जानकारी पहुंचे, और इससे जुड़ी हर कुरीति का अंत हो।” इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने माहवारी जागरूकता को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles