Monday, December 23, 2024

पूज्यपाद संत शिरोमणि गणिनाथ जयंती समारोह निविया में मनाया गया, 36 विद्यार्थी हुए सम्मानित

 

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा, बराक उपत्यका शाखा, महिला समिति एवं युवा समिति के सहमति से गणिनाथ सेवा समिति, चरगोला घाटी मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा आयोजित किया गया  
राधामोहन कानू स्मृति पुरस्कार के तहत् इस वर्ष 36 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पूज्यपाद संत शिरोमणि गणिनाथ जयंती समारोह इस बार निविया बाजार स्थित नाच घर में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा, बराक उपत्यका शाखा, महिला समिति एवं युवा समिति के सहमति से गणिनाथ सेवा समिति, चरगोला घाटी मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा आयोजित किया गया।

इस मौके पर सुबह 9 बजे कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं, छोटी छोटी बच्चियां तथा समाज के युवाओं के अलावा बुद्धिजीवी लोगों ने भी भाग लिया।कलश यात्रा के बाद ब्राह्मण द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभा का कार्य प्रारंभ हुआ। पूरे हर्षोल्लास तथा धूमधाम से हुई इस समारोह में बराक वैली के विभिन्न जिलों जैसे करीमगंज, हैलाकांदी, कछाड़ से आए समाज के वरिष्ठ जनों ने हिस्सा लिया।

चरगोला घाटी क्षेत्र के कालीनगर, कोईया, रामचंडी, मणिपुर, कटलीचेरा, कुनकुन बस्ती,लाला, लालामुख, गगलाचेरा के समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस सभा में लोंगाई वैली के सलगोई में संत गणिनाथ जी का मंदिर निर्माण हेतु भूमि के बारे में बताया गया। सभा में मुख्य अतिथि बराक उपत्यका शाखा के अध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने संगठन के बारे में तथा इस अंचल के कानू, अग्रहरि, बनिया समाज के विशिष्ट व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत विवरण दिया। इसके अलावा समाज में उच्च शिक्षित एवं उच्च पदों पर होने वाले लोगों का वर्णन किया।

Advertisement

उन्होंने सभा को बताया कि आगामी संत गणिनाथ जयंती शिलचर में आयोजित होगा। इससे पहले कार्यकारिणी के निर्णयानुसार हैलाकांदी, लखीपुर एवं नार्थ कछाड़ में वैली सभा का गठन किया जाएगा। इस समारोह में सोनाखिरा (वर्तमान में शिलचर) निवासी स्व० राधा मोहन कानू की धर्मपत्नी श्रीमती सुकुमारी कानू एवं उनके परिवार के तरफ़ से गत तीन वर्षों से राधामोहन कानू स्मृति पुरस्कार के तहत् इस वर्ष 36 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाज के 30 महानुभावों को गणिनाथ मेमेन्टो एवं उत्तरीय प्रदान कर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा, बराक उपत्यका शाखा के तरफ़ से भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में राज्यिक उपाध्यक्ष परशुराम कानू, बराक शाखा के महासचिव संजीव कानू, चरगोला वैली के सभापति  विजय कुमार कानू व सचिव सूरज देव बनिया , लोंगाई वैली शाखा के अध्यक्ष विजय कानू व सचिव अर्जुन कानू, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर बनिया, युवा शाखा के राज्यिक सचिव जयप्रकाश कानू, अजय कानू ने संत गणिनाथ तथा समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर सारगर्भित वक्तव्य रखा।

इसके अलावा मंचासीन थे मुरली धर कानू,कृष्ण कानू,अनिरुद्ध कानू, मानिक कानू,राज नारायण कानू, स्वपन कानू, मंजू कानू, शान्ति बनिया, राजेश कानू, मोहनलाल कानू,चंद्रशेखर अग्रहरी, राधेश्याम गुप्ता, राजेश कानू, विजय कानू, अजित कानू आदि थे। सभा में रंजीता कानू और पायल कानू ने नृत्य प्रस्तुत किए। सभा में उपस्थित दो पत्रकार मनोज मोहंती और सागर यादव को उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह को सफल व सार्थक बनाने में बाबू कानू, मुकेश कानू, वासुदेव कानू, सूरज कानू, संजीव कानू, कृष्ण सूदन कानू,नन्दलाल कानू, दिलीप कानू,ज्वाला कानू, रूप नारायण कानू, सागर कानू, सिद्धार्थ कानू ने सहयोग किया। बाबू कानू ने समारोह का सफल संचालन किया।

योगेश दुबे 

Popular Articles