Thursday, December 26, 2024

पूसी रेलवे की आरपीएफ ने पिछले कुछ दिनों में 44 नाबालिगों और तीन महिलाओं को किया उद्धार 

जनवरी से जुलाई 2024 तक आरपीएफ द्वारा 456 नाबालिगों का उद्धार

 

पू.सी रेलवे की आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर 16 से 31 अगस्त, 2024 तक चलाए गए जांच अभियान के दौरान 44 नाबालिगों और तीन महिलाओं को सफलतापूर्वक उद्धार किया। जनवरी से जुलाई, 2024 की अवधि के दौरान, 456 नाबालिगों और 42 महिलाओं को जीआरपी और चाइल्डलाइन/गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से पू.सी रेलवे की आरपीएफ द्वारा उद्धार किया गया।

Advertisement

आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उद्धार बच्चों/महिलाओं को संबंधित चाइल्ड लाइन/एनजीओ और जीआरपी को सौंप दिया गया। साथ ही, इसी अवधि के दौरान कुल आठ मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया। 16 अगस्त, 2024 की एक घटना में, किशनगंज रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने भागे हुए तीन नाबालिग लड़कों को किशनगंज रेलवे स्टेशन से उद्धार किया।

24 अगस्त, 2024 को डिब्रूगढ़ रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने भागे हुए चार नाबालिग लड़कों को डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन से उद्धार किया। बाद में, उद्धार किए गए नाबालिगों को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए क्रमशः चाइल्ड हेल्प लाइन, किशनगंज और डिब्रूगढ़ को सौंप दिया गया। ट्रेनों और रेल परिसरों में देखभाल और संरक्षण की स्थिति में जरूरतमंद बच्चों के पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए निवारक उपाय किए जा रहे हैं।

रेल यात्रियों की सुरक्षा में अपराधियों के खिलाफ, मानव तस्कर में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के प्रति सतर्क रहने के साथ-साथ बच्चों की संदिग्ध तरीके से आवाजाही, बिना अभिभावक के अकेले यात्रा करने इत्यादि मामलों पर रेलवे सुरक्षा बल अनवरत कार्रवाई करती है। पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

Yogesh Dubey →

Popular Articles