Monday, March 3, 2025

पैलापुल में ग्वाला परिवार द्वारा नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा हुआ आरंभ, पंडित श्री अशोक देवाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा का विहंगम दृश्य ने क्षेत्र को बनाया शिवमय

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों की रही भागीदारी 

लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पैलापुल, कछार में ग्वाला परिवार द्वारा नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा आरंभ हुआ, वृंदावन के राष्ट्रीय संत तथा कथा वाचक पंडित श्री अशोक देवाचार्य जी महाराज तथा मुख्य यजमान सीतांशु ग्वाला ( सीतू ) व समस्त ग्वाला परिवार की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकली।

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों की भागीदारी रही। कलश यात्रा कथा स्थल पैलापुल, सीतांशु ग्वाला के निवास भवन से गाजे – बाजे के साथ निकली। नेहरू कॉलेज के पास चिरी नदी विसर्जन घाट पर कलश में जल भरा गया। उसके पूर्व पूजा – पाठ व आरती हुई। मालूम हो कि श्री शिव महापुराण कथा तीन मार्च से 11 मार्च 2025 तक चलेगा। कथा समय शाम छह बजे से रात्रि 9 बजे तक रखा गया है।

आयोजक: सीतांशु ग्वाला सीतू जी, क्षेत्र के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला समस्त एवं ग्वाला परिवार की ओर से शिव भक्तों से कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया गया है। कथावाचक पंडित अशोक देवाचार्य जी महाराज ने मीडिया को संबोधित करते हुए शिवपुराण श्रवण करने का लाभ और ग्वाला परिवार की सराहना की।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles