सोमवार की रात तेज बारिश के कारण कछार जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र में जारईलतला-चंद्रनाथपुर सड़क मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हुआ। इसके चलते घंटो तक यातायात बंद रहा। जाम की स्थिति बन गई। मिली जानकारी अनुसार भारी बारिश के समय पहाड़ का कुछ हिस्सा गिर गया।
Advertisement
सड़क ब्लॉक हो गया और दोनों तरफ वाहनों के आवाजाही घंटो तक बाधित रहा। वहीं बड़खोला के जारईलतला बाजार क्षेत्र के गंगापुर गांव के निचले हिस्सेमें जलभराव हो गया। दुकानों, घरों में, पानी भर गया। दुकानदारों का नुकसान हुआ है।चावल ,दाल समेत अनेक राशन सामग्री भीग कर ख़राब हो गए। जबकि घरों में बरसात का पानी प्रवेश करने से कई परिवार अन्यत्र शरण लिए। लगभग सौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
Advertisement
मवेशियों को लेकर परेशान लोगों ने बताया गया है कि सोमवार की रात लगातार हुई बारिश से जारईलतला बाजार से सटे सिंदूरी नहर लबालब भर जाने से आवासीय इलाकों में पानी भर गया। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाए कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से नहर पर अतिक्रमण कर उस पर मकान बनाने कारण ही ऐसा हुआ है। इस अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों के मन में आक्रोश है।
इलाके के लोगों ने स्थानीय विधायक मिस्बाउल इस्लाम लश्कर के पास कई बार शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। विधायक ने इसपर ध्यान नहीं दिया। लोगों के शिकायत है कि विधायक के करीबी किसी ठेकेदार द्वारा जल निकासी के लिए उक्त नहर की सफाई कराने होने की बजाय रुपयों का बंदरबांट कर लिया गया है। सिंदूरी नहर पर अवैध रूप से बने मकान व दुकानों को हटाया नहीं गया है। प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की गई।
चंद्रशेखर ग्वाला