Photo
बराक घाटी तैलिक साहू सभा द्वारा महाशिवरात्रि पर भुवन मेले के दौरान तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया। इसके अलावा शिव भक्तों के लिए विश्राम हेतु टेंट की व्यवस्था की। मालूम हो कि इस तरह का आयोजन उनके द्वारा हर वर्ष किया जाता है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संगठन के मुख्य कर्ताधर्ता मनोज कुमार साह ने बताया कि गत 25 फरवरी, शाम 7 बजे महादेव व साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा बाई के पूजन के साथ भंडारा शुरू हुआ। यह 27 फ़रवरी की शाम 5 बजे तक चला। इस वर्ष लगभग 20 हजार लोग महाप्रसाद लाभ उठाए। महाप्रसाद, जल एवं विश्राम की व्यवस्था थी। संगठन ने भंडारे के दौरान आपबीती अनुभवों को भी साझा किए।
एक भक्त रात्रि 12 बजे आकर कहा कि वह मोतीनगर से वापस आया है। भक्त के मुताबिक उसके साथियों ने ही बताया कि यहां उत्तम भंडारा चल रहा। विभिन्न लोगों के सहयोग से आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों की भीड़ दर्ज की गई। ज्ञातव्य हो कि संगठन धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ सामाजिक कार्य, खेल कूद रक्तदान शिविर भी लगाता है। पूरे बराक घाटी के लोगों ने इस कार्य में तन मन धन से सहयोग किए ।
मानव धर्म आश्रम से हिमानी बाई जी सिन्हा दा और भी उनके शिष्य ने अपना सहयोग दिए । भंडारे को सफल बनाने में मनोज कुमार साह, श्याम सुंदर साहू, परीक्षित साहू, रोहन साहू, चंदन तेली मदन मोहन साहू, छोटेलाल साहू, बेचू राम तेली, मनोज साहू, रंजीत प्रसाद साहू, भुवननगर, प्रमोद साहू , संजय साहू, सनी साहू, विजय साहू, विकास साहू, गौतम साहू, सरवन साहू, इंद्रजीत साहू, समीरण तेली आदि शामिल है।