Thursday, May 1, 2025

बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

संबोधित करते हुए बराक चाय श्रमिक यूनियन के महासचिव राजदीप ग्वाला

बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति में गरिमापूर्ण तरीके से ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। यूनियन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने मई दिवस का ध्वजारोहण किया।

अपने भाषण में उन्होंने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिनके अथक प्रयासों एवं बलिदानों ने पूरे विश्व को ऐतिहासिक मई दिवस दिलाया। मई दिवस के संदर्भ में बराक चाय श्रमिकों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सह साधारण संपादक रवि नूनिया एवं बाबुल नारायण कानू, संपादक सुरेश बड़ाइक, सह संपादक दुर्गेश कुर्मी एवं ललित जैन ने सभा में वक्तव्य रखा।

अन्य उपस्थित लोगों में पीयूष कांति नाथ, उषा सिंह, मधुमिता पटवा, जीशु देव, रूपा सिंह, विजय बाउरी, दुलाल पाल, अजय पाल एवं अन्य शामिल थे। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सह – महासचिव रवि नुनिया ने इसकी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles