Tuesday, December 24, 2024

बराक हिंदी साहित्य समिति द्वारा हिंदी दिवस की तैयारियां जोरों पर, 15 सितंबर को है समारोह 

‘हिंदी तथा समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान रखने वाले व्यक्तियों को सम्मान प्रदान के आलावा कवि सम्मेलन, विभिन्न प्रतियोगिता समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र’

बराक हिंदी साहित्य समिति द्वारा आगामी 15 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा। समिति की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। सिलचर उन्नयन भवन के नजदीक हिंदी भवन में दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर हिंदी तथा समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान रखने वाले व्यक्तियों को सम्मान प्रदान के आलावा कवि सम्मेलन, विभिन्न प्रतियोगिता समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Advertisement

समिति द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सांसद, विधायक एवं विशिष्ट गुणीजन अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, महासचिव दुर्गेश कुर्मी, कोषाध्यक्ष बंशी लाल भाटी और हिंदी दिवस संयोजक प्रदीप कुमार कुर्मी हैं। सुबह 10:30 बजे से छात्र – छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ है, जिसमें कविता आवृति, तात्कालिक भाषण, प्रश्नोत्तरी, लेखन आदि शामिल है।

दोपहर 1:30 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन है। कवि सम्मेलन में केवल पूर्व निर्धारित कवि ही भाग ले सकेंगे। अपराह्न तीन बजे से निर्धारित व्यक्तियों को संवर्धना दी जाएगी। अपराह्न 4:30 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

आमंत्रित अतिथियों द्वारा बहुमूल्य वक्तव्य भी सुन सकेंगे। शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल शास्त्रीय एवं देशभक्ति गीत, भजन, लोकगीत, तथा शालीनता पूर्ण गीत नृत्य प्रस्तुत करने की अनुमति है।

प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए श्रीमती सबिता जायसवाल, श्रीमती किरण त्रिपाठी, अमरनाथ सिंह, धर्मेंद्र राय सहित श्रीमती बिंदु सिंह, श्रीमती कमला सोनार थापा, श्रीमती अपर्णा तिवारी, अनूप पाटवा, गोपाल चौहान अदि को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि कवि सम्मेलन हेतु राजेन कुंवर, शैलेश कुमार पाटोदिया, श्रीमती रिंकू काबरा और राजदीप राय पर भार सौंपा गया है। मालूम हो कि बराक हिंदी साहित्य समिति, कार्यकारिणी सदस्य हिंदी दिवस की सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।

योगेश दुबे

Popular Articles