हिंदी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संवोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण।
बराक हिंदी साहित्य समिति 13 से 15 नवंबर तक अपना तीन दिवसीय रजत जयंती वर्ष मनाने जा रही। इसके अलावा भव्य रूप से बनकर तैयार हिंदी भवन का भी आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से उद्घाटन होगा। समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने हिंदी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू, महासचिव दुर्गेश कुर्मी, सांगठनिक सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, कार्यालय सचिव प्रमोद जायसवाल, सांस्कृतिक सचिव अनूप पटवा, प्रचार सचिव लालन प्रसाद ग्वाला की उपस्थिति रही।
परमेश्वर लाल काबरा ने समिति के गठन, रजत जयंती वर्ष और हिंदी भवन उद्घाटन समारोह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न दानदाताओं की मदद से भवन निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। हिंदी भाषी समाज और अन्य कई लोगों के सहयोग से रजत जयंती वर्ष के साथ – साथ भव्य रूप से निर्मित हिंदी भवन का उद्घाटन भी होने जा रहा है। श्री काबरा ने बताया कि लखीपुर के विधायक कौशिक राय समेत अन्य तमाम विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे। 13 नवंबर को सुबह 7:30 बजे अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण होगा। आठ बजे वृक्षारोपण और अपरान्ह चार बजे से वृद्धा आश्रम एवं अनाथ आश्रम में सेवा कार्य किया जाएगा। अगले दिन 14 नवंबर को सुबह सात बजे सिलचर के ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मंदिर घाट से हिंदी भवन तक कलश यात्रा निकलेगी। सुबह 9 बजे से हिंदी भवन में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अलावा सुबह दस बजे से वास्तु पूजन होगा। जबकि शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। मुख्य समारोह 15 नवंबर को है।
हिंदी भवन का उद्घाटन होगा। अपरान्ह 12:15 बजे सभागार, भवन के मुख्य द्वार और छात्रावास का उद्घाटन होगा। उद्घाटन पश्चात सभा का आयोजन है। अपरान्ह 3: 30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन रखा गया है। समारोह को सफल बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य जी जान से जुटे है। मालूम हो कि वर्ष 2005 में राज्य सरकार द्वारा भूमि मिला था, वर्ष 2006 से भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। समिति का गठन 1998 में हुआ था।
Yogesh Dubey