Thursday, December 26, 2024

बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा बोले- पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश

गुवाहाटी में आईईडी लगाने के आरोप मनाब कलिता गिरफ्तार 

 

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के अनुप्रवेश पर लगाम कसने की दिशा में लगातार कदम उठा रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने बताया कि सुबह असम पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि असम पुलिस ने इस महीने बांग्लादेश से 15 घुसपैठियों को वापस उनके देश भेजा गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए पोस्ट में लिखा कि, ‘अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी निगरानी जारी है और असम पुलिस ने आज सुबह पांच अवैध घुसपैठियों को पकड़ा और वापस खदेड़ दिया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि घुसपैठियों की पहचान मस्तबिस रहमान, अस्मा बीबी, अबानी सद्दार, लीमा सद्दार और सुमाया अख्तर के रूप में हुई है।

Advertisement

डॉ. शर्मा ने पहले एक्स पर बताया कि पिछले सप्ताह दो दिनों में राज्य पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए दस और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और वापस खदेड़ा। असम के मुख्यमंत्री ने इससे पहले दावा किया था कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के बाद से अगस्त महीने के अंत तक करीब 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा गया है।

बांग्लादेश में उथल-पुथल के बाद बीएसएफ ने उत्तर पूर्व में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने पहले कहा था कि असम पुलिस भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके। डीजीपी ने कहा था कि बीएसएफ सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है और दूसरी पंक्ति के रूप में असम पुलिस भी कड़ी निगरानी में है।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। जोरहाट पुलिस ने होजाई जिले के काकी इलाके से मनाब कलिता को गिरफ्तार किया है। मनाब कालिता पर गुवाहाटी में आईईडी लगाने का आरोप है।  जोरहाट पुलिस अब उसे गिरफ्तारी के लिए गुवाहाटी पुलिस को सौंप रही है। जोरहाट के एसपी श्वेतांक मिश्रा ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है असम सरकार इनदिनों पुरे एक्टिव मूड में है।

एजेंसी

 

Popular Articles