Wednesday, January 15, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार मुद्दे पर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन एवं बराक वैली वैष्णव समिति ने किया धरना प्रदर्शन

धरना – प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अमानवीय अत्याचार और महंतों की गिरफ़्तारी पर सिलचर में वैष्णव और कीर्तन करने वाले लोगों ने धरना – प्रदर्शन किया। महंत चिन्मय कृष्ण दास महाराज की रिहाई और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में सिलचर शहर में सड़कों पर उतरे। श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति एवं बराक वैली वैष्णव समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रंगिरखारी स्थित गोपाल अखाड़ा के सामने से बांग्लादेश घटना को लेकर विरोध मार्च शुरू हुआ।

जुलूस में कीर्तन मंडली, वैष्णव और श्रद्धालु भी शामिल हुए। गोपाल अखाड़े के सामने से शुरू होकर पदयात्रियों ने नारे लगाए और विभिन्न सड़कों की परिक्रमा करने के बाद खुदीराम प्रतिमा के पास एकत्र हुए। प्रदर्शन के दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारी वृन्दावन दास बाबाजी, सुपुत्रा दास, कनकदासी, निगमानंद दास, धर्मराज वैष्णव और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मिथुन नाथ ने वक्तव्य रखा।

वक्ताओं ने बांग्लादेश की मो. यूनुस सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने सनातनियों से धर्म की रक्षा के लिए सुदर्शन चक्रधारी श्रीकृष्ण की महिमा के साथ-साथ बंशीधर श्रीकृष्ण के गुणकीर्तन का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। कौन किस गुरु का शिष्य है, कौन किस ग्रुप में है। उन्होंने परंपरावादियों से इसे भूलकर अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया। इस दौरान जिला आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री और भारत में बांग्लादेश के दूतावास को ज्ञापन भेजा। बांग्लादेश मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

Popular Articles