Thursday, May 22, 2025

बिजली के तार खंभे से टुटकर बिखरने से लगभग 40 से 45 घरों के मीटर बॉक्स कटआउट  आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां जलकर राख हो गई, लोगों ने किया विरोध 

Photo

कछार जिले के काटिगोरा विधानसभा क्षेत्र के धलचेरा जीपी इलाके में सिलचर -कालाईन सड़क पर बिजली के तार खंभे से टुटकर बिखरने से लगभग 40 से 45 घरों के मीटर बॉक्स कटआउट  आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां जलकर राख हो गई। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने, सिलचर -कालाईन सड़क का आवागमन ठप कर दिया।

सड़क जाम करने की सूचना पाकर बड़खोला थाना के थानाधिकारी नीलकमल बरुआ अपने दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उनके समझाने पर भी आंदोलनकारी लोग अपनी जिद पर अड़े रहे ।कुछ समय बाद बिजली विभाग के अधिकारी, एवं मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। वे कल कछार के जिला उपायुक्त से मिलेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे । स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली की समस्या को बहुत कम समय में हल किया जाए‌। स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से असम के मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles