- मायुमं, सिलचर शाखा उनके घर जाकर किया सम्मान
सिलचर शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी ब्रजेश तोषनीवाल को बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सिलचर सेंटर के चेयरमैन (2025-26) नियुक्त होने पर मारवाड़ी युवा मंच ( मायुमं ), सिलचर शाखा द्वारा उनके घर जाकर उनका सम्मान किया गया।
मायुमं का मानना है कि इस उपलब्धि से पूरा मारवाड़ी समाज गौरवान्वित हुआ। समस्त मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी युवा मंच उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। मायुमं के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। तोषनीवाल ने मायुमं, सिलचर का आभार व्यक्त किया और समाज के प्रति सेवा समर्पण, मान सम्मान हेतु भूरी – भूरी प्रशंसा की।