Photo
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट बराक वैली के सक्रिय ऊर्जावान ट्रस्टी ब्रजेश तोषनीवाल के बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सिलचर सेंटर का चेयरमैन (2025-26) रूप में पदासीन होने पर ट्रस्ट एवं समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, बराक वैली, सिलचर उनके इस उपलब्धि के लिए अभिनंदन करता है। बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी प्रगति एवं उन्नति की कामना करता है। निर्माण क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए माहेश्वरी भवन के निर्माण में भी उनकी अग्रिम भूमिका की अपेक्षा करता है।
चेयरमैन परमेशवर लाल काबरा, मैनेजिंग ट्रस्टी किशन लाल राठी, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास तापड़िया द्वारा हस्ताक्षरित प्रसस्ति पत्र उन्हें अंग वस्त्र और भेंट कर सम्मानित किया गया। बदरपुर में जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में परमेवश्वर लाल काबरा, किशन लाल राठी, घनश्याम दास तापड़िया और पवन झंवर शामिल थे।