छात्र – छात्राओं ने एक-दूसरे के कलाइयों में बांधी राखी
कछार जिले के उत्तरी काटिगोरा इलाके में बिहारा में स्थित शैक्षणिक संस्थान, सरस्वती विद्या निकेतन में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। विद्यालय सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना हुई। विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या ने रक्षा बंधन समारोह के महत्व को समझाया और बंगाल के विभाजन को रोकने के आंदोलन में कवि रवींद्रनाथ टैगोर के राखी बंधन को सामने लाया।
बाद में, छात्र – छात्राओं एक-दूसरे के कलाइयों में राखी बांधी। समारोह के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बिहारा बाजार, बैंक, डाकघर, बिहरा बाजार एमवी स्कूल, देशबंधु क्लब सहित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों के कलाइयों में राखी बांधी।