पकड़े गए लोगों की तस्वीर।
भारतीय सीमा सुरक्षा बलों के लिए बांग्लादेशी घुसपैठिए चुनौती बनते जा रहे हैं। मेघालय में तीन बांग्लादेशी नागरिक समेत दो भारतीय दलाल दबोचे गए हैं। एक विशेष इनपुट पर बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के चतुर्थ नंबर बटालियन के जवानों ने ईस्ट खासी हिल्स जिले से सटे सीमावर्ती इलाके में पकड़े गए। बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से बांग्लादेश में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उन्हें रोककर पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे सिलीगुड़ी में रह रहे थे और वहाँ मजदूर के रूप में काम करते थे। उन्होंने पकड़े गए दो भारतीय नागरिकों से बांग्लादेश में अवैध वापसी की सुविधा के लिए सहायता मांगी थी। पकड़े गए सभी लोगों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मेडिकल जांच के बाद पिनुरसला के पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल भारत की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है तथा घुसपैठ और तस्करी सहित सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों से लगातार लड़ रहा है।
फिलहाल आए दिन बांग्लादेशी नागरिकों की हो रही गिरफ्तारियां सुरक्षा बालों के सामने बड़ी चुनौती बन गई है। चौकाने वाली खबर यह है कि भारत के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे है। अलग – अलग राज्यों में मज़दूरी व अन्य काम कर रहे है। बांग्लादेश वापसी के समय जब पकड़ लिए जाते है तब हकीकत सामने आ जाता है।