- मूसलाधार बारिश होने के बावजूद उमड़ी भीड़
पंचायत चुनाव के लिए प्रचार हेतु अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सोमवार को प्रचार अभियान में मौसम बड़ा खलनायक बना रहा, बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा मतदाताओं से जुड़ने का प्रयास जारी रखा। भाजपा की ओर से राज्य के मंत्री कौशिक राय ने बड़खोला के सिलकुड़ी – चातला क्षेत्र, धरमखाल में प्रचार अभियान चलाया। जिला परिषद सदस्य प्रार्थी श्रीमती सरस्वती रविदास एवं आंचलिक पंचायत सदस्य उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
सभा के दौरान मूसलाधार बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में मंत्री कौशिक राय को सुनने के लिए लोग आए। मंत्री कौशिक राय ने मतदाताओं से चुनाव चिन्ह कमल फूल पर मत करने की अपील करते हुए भाजपा शासनकाल में विकास यात्रा सबके समक्ष रखा। केंद्र और राज्य की योजनाओं से प्रदेश नागरिकों के हो रहे लाभों का जिक्र किया। कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर थी।
मंत्री – विधायकों का जनता के साथ कोई सरोकार नहीं था। नौकरी पाने के लिए युवाओं को रिश्वत तक देने पड़ते थे। किन्तु आज केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में डॉ. हिमंत विश्व शर्मा में योग्यता के आधार पर और बिना झंझट के नौकरी दिए जा रहे। ग्राम विकास के लिए पंचायत में भाजपा का शासन होना ज़रूरी है। आगामी दो मई को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन के लिए अपील की।
इस मौके पर भाजपा के चातला मंडल के अध्यक्ष मनवा सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष अभ्रजीत चक्रवर्ती (झलक), सहित प्रदीप दास, मनोज जायसवाल, सुवचन ग्वाला आदि लोगों की उपस्थिति रही। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सभा में मूसलाधार बारिश में उपस्थित लोगों का अपार हौसला देखकर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा को प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।
इस दौरान सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी छोड़ विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा में शामिल हुए। इसके पहले कई अन्य सभाओं में मंत्री हिस्सा लिया और उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार की बागडोर संभाली।
योगेश दुबे