खेल मंच प्रदान कर युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा को निखारना है, बोले विधायक कौशिक राय
कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में लाबक चाय बागान इलाके में स्थित खेल मैदान में प्रज्ञा योजना के तहत ‘एमएलए कप लखीपुर’ फुटबॉल प्रतियोगिता के सीजन तृतीय का शुभारंभ हुआ । उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि असम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास पहुंचे और फुटबॉल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मंत्री दास ने अपने पैरों से फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उन्हें अच्छा खेलने के प्रेरित किया।
विधायक कौशिक राय की उपस्थिति में अपने वक्तव्य में मंत्री दास ने फुटबॉल प्रतियोगिता के रूप में इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवा फुटबॉलर भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 4028 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यदि 30 खिलाडी भी अपनी प्रतिभा के बल पर उभरकर सामने आते हैं, वह दो टीम के रूप में लखीपुर का नाम ऊंचा कर सकते हैं। राज्य के लिए यह सुखद खबर होगा। उन्हें पूरी आशा है कि एमएलए कप फुटबॉल प्रतियोगिता के जरिए अच्छे खिलाडियों का उदय होगा।
राज्य में लखीपुर क्षेत्र फुटबॉल के खेल में एक उल्लेखनीय भूमिका निभा सके यह अच्छी बात होगी। आयोजन में विभिन्न भाषा भाषी – जनगोष्ठी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक अनुष्ठान अभिभूत हुए इसका जिक्र किया। विधायक कौशिक राय ने अपने संबोधन में बताया कि ‘एमएलए कप लखीपुर-2024’ क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम, जिसका उद्देश्य लखीपुर विधानसभा इलाके से सर्वश्रेष्ठ जमीनी स्तर की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाना है। युवाओं की प्रतिभा को उचित मंच प्रदान कर बेहतर भविष्य को केंद्र में रख आगे बढ़ाना है।
वर्ष 2022 में इस प्रतियोगिता का आरंभ हुआ था । इस वर्ष 263 टीमें भाग ले रही । कुल 4208 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । विधायक कौशिक राय ने कहा कि इस बार प्रत्येक दल को जर्सी और फुटबॉल उपहार दिया गया, अगले वर्ष उनको जूते भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को गांव पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का समापन होगा तथा 1 सितंबर से विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ किया जाएगा। वह अपने क्षेत्र में खेल विकास पर ध्यान केंद्रित कर युवाओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाने की इच्छा प्रकट की।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि एक विधायक का कार्य केवल सड़क, अस्पताल, स्कूल निर्माण तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि मानवाधिकार की दृष्टि से मानव संसाधन के विकास पर भी गौर करना है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गत तीन वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहे हैं। असम सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से युवाओं का भविष्य सुनिश्चित करने का भी कदम उठाया गया है। यहाँ जब कोचिंग हुआ था तो उनके यहां से 953 छात्रों में से 119 छात्र राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार प्राप्त करने का अवसर उठाया। असम सीधी भर्ती परीक्षा के लिए द्वितीय चरण का कोचिंग प्रारंभ हुआ है। 1013 छात्रों को कोचिंग दिया जाएगा, ताकि प्रवेश परीक्षा में वह अपने को योग्य बना सके।
असम में अब योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। लखीपुर के पैलापुल में जेएनवी में कोचिंग सेंटर दिया गया है। लाबाक खेल मैदान का बड़े स्टेडियम के रूप में विकास किया जाएगा। लगभग डेढ़ करोड़ रूपए के लागत से निर्माण होगा। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन, भाजपा के जिला अध्यक्ष बिमलेंदु राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ राय, झलक चक्रवर्ती, मणिपुरी विकास परिषद की चेयरमैन रीना सिंह सहित संजय ठाकुर, गोपाल दास, लखीपुर उपमंडल पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम देओरा, लखीपुर भाजपा अध्यक्ष गुंजन कर, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप कुमार, बिजया महतो आदि की उपस्थिति रही ।
पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है । राज्य के मुख्यमंत्री डॉ• हिमंत विश्व शर्मा ने कई पहल शुरू की जिससे बदलाव दिखाई दिया है । बाल विवाह, बाल अपराध रोकथाम सहित खेल के क्षेत्र में’ खेल महारन जरिए युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने अवसर मिला है। चाय बागानों भी ऐसा आयोजन हो सकता है यह लोग सोच नही सकते थे । खेल को अपने बेहतर भविष्य के लिए चुनकर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रारंभ मैच सलामतपुर सपोर्टिंग क्लब और देवान, राजवंशी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। राजवंशी टीम विजयी बना।
पूर्वोत्तर हलचल व्यूरो