कई मनोरंजक खेल एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा द्वारा गत शुक्रवार 16 अगस्त को शाखा सदस्या हीरा गड़ोदिया के निवास स्थान पर स्थित हॉल में तीज का सिंधारा कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजीका निशु चौधरी, पूजा माथुर और प्रिया अग्रवाल थी।
कार्यक्रम में सदस्याओं ने काफी मात्रा में बढ़-चढ़कर अंश ग्रहण किया। इस दौरान सदस्याओं के बीच कई मनोरंजक खेल एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे माहौल में उत्साह बना रहा। इसके साथ ही, मंच के सदस्याओं ने विभिन्न लोकगीत एवं सिंधारा के गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
इसी बीच कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन एवं पकवान भी बनाए गए सभी ने इसका लुत्फ उठाया। इसके अलावा कई मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित कि गई जिनमें सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सदस्यों की उपस्थिति एवं भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी शानदार बना दिया, और सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।
पारंपरिक एवं राजस्थानी वेशभूषा में सजी सोलह सिंगार कर सभी महिलाओं ने राजस्थानी परंपरा की एक अनूठी छाप बनाते हुए सभी ने एक दूसरे को तीज एवं सिंधारे की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजीका, अध्यक्ष ममता सिंधी, सचिव सपना पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया के साथ सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। यह जानकारी नगांव समृद्धि शाखा की जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका द्वारा दी गई है।