मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल, नगांव ने 22 व 23 सितंबर को अपना 73 वां स्थापना दिवस मनाया। 22 सितंबर, दिन रविवार को उद्घाटन सत्र के दौरान सुबह 10:00 बजे स्कूल परिसर में विशिष्ट समाजसेवी सांवरमल खेतावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सांवरमल खेतावत का फुलाम गमोछा तथा प्रशस्ती पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद छात्रों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता दो ग्रुप मे कराई गई, जिसमें कुल बारह स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक किशोर देव, संचालन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया, उपाध्यक्ष सुनील आलमपुरीया, पूर्व प्रधानाध्यापक छोटेलाल गुप्ता तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं व पूर्व छात्र उपस्थित थे। जबकि 23 सितंबर, दिन सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी रघुवीर प्रसाद आलमपुरीया ने दीप प्रज्वलित कर किया। रघुवीर प्रसाद आलमपुरीया का अंग वस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमे एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र – छात्राओं के साथ ही शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी बहुत मेहनत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पूर्व छात्र व असिस्टेंट सेल्स टैक्स कमिश्नर रामलाल चौहान तथा अन्य पूर्व छात्र भी उपस्थित रहें तथा उन्होंने कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रसंसा की। अंत में प्रधानाध्यापक किशोर देव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
डिंपल शर्मा