Photo
शनिवार को कछार जिले के सालछपरा विकासखंड अंतर्गत, मासिमपुर बागान के प्राथमिक विद्यालय में जीपी कलस्टर में सामूहिक उत्सव 2024-2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय शिक्षा खंड के खंड अधिकारी के प्रतिनिधि सामसुल हक माझारभुईआ हिस्सा लिए। इसके अलावा सिलचर जिला प्राथमिक शिक्षक सम्मेलनी के अध्यक्ष फयजुल हक माझारभुईआ, कोषाध्यक्ष सुदीप दे सहित इलाके के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
मासिमपुर एमई स्कूल के प्रधानाचार्य सदानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य,धमाईल नृत्य, प्राकृतिक संसाधन की बचाव, प्रदूषण एवं नशा मुक्त समाज गठन पर आधारित नुक्कड़ नाटक, गीत आदि का प्रस्तुति से चार चांद लगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि असम सरकार द्वारा चलाए गए इस सामूहिक उत्सव से छात्रों की छिपी प्रतिभा सामने आएगा। ग्रामीण बच्चों को उचित मंच प्रदान करने की बात पर जोर दिया।
कई अन्य वक्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षकों को आए दिन विभिन्न सरकारी कार्यक्रम , सभा आदि में भाग लेने के कारण विद्यालय में शिक्षा दान करने का समय में कटौती होती है, जिससे विद्यार्थी उचित शिक्षा से बंचित रह जातें हैं। उन्होंने सरकार का इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक धमाईल नृत्य प्रस्तुत किया।
चंद्रशेखर ग्वाला