- नेस्ले उत्पादों से विभिन्न व्यंजन तैयार कर लाइव दिखाया गया
- विभिन्न होटलों, कैटरिंग, रेस्टोरेंट, बैकरी सहित अन्य के मालिकों एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिए
यूनिवर्ल्ड कम्युनिकेशंस (नेस्ले इंडिया लिमिटेड के अधिकृत वितरक) और नेस्ले इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में यहां सिलचर के कछार क्लब में कैटरर्स मीट का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न होटलों, कैटरिंग, रेस्टोरेंट, बैकरी सहित अन्य के मालिकों एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिए।
नेस्ले की ओर से दीपक सिंह, अभय शर्मा, दिबेंदु दास व उनकी टीम अपने उत्पादों के संबंध में संवाद तथा प्रचार किया। इस दौरान नेस्ले उत्पादों से विभिन्न व्यंजन तैयार कर लाइव दिखाया गया। नेस्ले ने यह भरोसा स्थापित करने का भी प्रयास किया कि ग्राहकों के सेहत और गुणवत्ता दोनों को ध्यान में रख नेस्ले के के प्रोडक्ट तैयार किए जाते है।
Advertisement
खास कर नारियल दुध पाउडर जिससे किइ प्रकार के व्यंजन बनाए गये। इस दौरान स्थानीय नेस्ले इंडिया लिमिटेड के वितरक यूनिवर्ल्ड कम्युनिकेशंस के प्रमुख युगल किशोर त्रिपाठी, किरण त्रिपाठी, सुजीत नाथ, अनुज त्रिपाठी, अर्णव यादव, राज देव, बच्चू दत्त व उनकी टीम मौजूद रही।
Yogesh Dubey