Monday, February 24, 2025

रविवार से मध्य प्रदेश, बिहार और असम के 3 दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी’ में होंगे शरीक 

File Photo 

दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 फरवरी) से मध्य प्रदेश, बिहार और असम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वो कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है।

राजधानी भोपाल में मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे तो वहीं बिहार के भागलपुर में किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद सोमवार को वो भोपाल में निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इस सम्मेलन की पिछले काफी समय से जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। भोपाल में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन राज्य को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा। इसमें विभागीय शिखर सम्मेलन, फार्मा और चिकित्सा उपकरण, परिवहन और साजो सामान, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर विशेष सत्र होंगे। इ

सके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (24 फरवरी) को भागलपुर में एक कार्यक्रम में ‘पीएम किसान’ योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देश के 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके साथ ही मोदी बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री असम आएंगे। यहां वो सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी’ में शरीक होंगे। यह असम की चाय बागानों का एक पारंपरिक लोक नृत्य है, जिसमें करीब 8 हजार से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे। यह नृत्य समावेशिता, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को दर्शाता है और असम की समन्वित संस्कृति का प्रतीक है।

यह कार्यक्रम चाय उद्योग के 200 वर्षों और असम में औद्योगीकरण के 200 वर्षों का प्रतीक होगा। अगले दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा का पूरा कैबिनेट तैयारियों में लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles