Monday, January 6, 2025

“राजभाषा हिंदी संयुक्त सुरक्षा समिति” के प्रतिनिधिमंडल का शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात, अपनी मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध करवाने पर बल 

मंत्री कौशिक राय और विधायक विजय मालाकार ने की शिष्टमंडल की अगुवाई

बराक घाटी में हिंदीभाषी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षावर्ष 2025 से अपनी मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “राजभाषा हिंदी संयुक्त सुरक्षा समिति” की ओर से एक शिष्टमंडल गत दिनांक 2 जनवरी 2025 को असम सरकार के मंत्री कौशिक राय और राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार की अगुवाई में राज्य के शिक्षामंत्री डॉ रणोज पेगु से उनके दिसपुर स्थित सरकारी आवास पर भेंट की।

वहाँ शिष्टमंडल के साथ शिक्षामंत्री की करीब एक घंटे तक द्विपक्षीय वार्ता हुई। शिष्टमंडल की ओर से बातचीत की शुरुआत मंत्री कौशिक राय ने की। वार्तालाप में शिक्षा मंत्री ने समिति की मुख्य मांगों को स्वीकार करते हुए इस वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बराक घाटी के कुछ चिन्हित विद्यालयों में हिंदी माध्यम में पठन कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया और इस संदर्भ में मंत्री कौशिक राय समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर आगामी 16 जनवरी को एक समीक्षा बैठक करने की भी बात कही।

समिति की तरफ से समिति के श्रीभूमि जिला प्रभारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजदीप राय, जिला अध्यक्ष राधेश्याम कोइरी, जिला सचिव रामजनम कोहार और जिला संयोजक प्रेमचंद रायशर्मा उपस्थित थे। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजदीप राय ने इसकी जानकारी दी।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles