Monday, December 23, 2024

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयान और धमकी खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 

 

भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह का फूंका पुतला

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयान और उन्हें धमकी देने के खिलाफ आज असम के सिलचर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया । हाथों में पार्टी फ्लैग लेकर पार्टी कार्यालय से झंडा लेकर मार्च करते हुए स्थानीय पीडब्ल्यूडी रोड प्वाइंट पहुंचे और दिल्ली के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह का पुतला फूंका।

सिलचर कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पाल ने कहा कि भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह सहित तमाम भाजपा के मंत्रियों और सांसदों के असंवैधानिक टिप्पणी पर कांग्रेस घोर निंदा करती है । भाजपा को कांग्रेस के इतिहास की जानकारी जान लेनी चाहिए । कांग्रेस देश में आजादी की लड़ाई है। देश की स्वाधीनता में इस पार्टी की अहम भूमिका है ।

Advertisement

ऐसी पार्टी के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और धमकी दी जाती है। भाजपा नेताओं के बयान अशोभनीय और यह अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी अपने नेता की अपमान पर चुप नही रह सकता । करीमगंज में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया ।

योगेश दुबे

Popular Articles