लखीपुर वासियों के लिए बताया गया ऐतिहासिक दिन, मुख्यमंत्री का जताया आभार
लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिन्नाकांदी में मंत्री कौशिक राय के हाथो भूमि पूजन के साथ यहां सरकारी मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। मंत्री कौशिक राय ने लखीपुर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा राज्य में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं। यही वजह है कि लखीपुर क्षेत्र वासियों को दिए गए एक बड़े चुनावी वादों को पूरा करने जा रहे। 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘मॉडल डिग्री कॉलेज’ का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2027 – 28 में शुरू करने का लक्ष्य है। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की पढ़ाई होगी।
इस अवसर कछार जिले के आयुक्त मृदुल कुमार यादव भी उपस्थित थे। मंत्री राय ने लखीपुर क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। गत वर्ष मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने इस कॉलेज का वर्चुअल आधारशिला रखा था। मुख्यमंत्री के प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त क्या। मंत्री राय ने कहा कि लखीपुर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया के साथ बातचीत में मंत्री राय ने कहा कि डॉ. शर्मा के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा। 24 फ़रवरी को झुमुर बिनंदिनी कार्यक्रम ने विश्व मंच से एक बड़ा सन्देश देने के साथ उपलब्धि हासिल की, तो वहीं 25 फ़रवरी – 2025 को एडवांटेज असम 2.0 समिट से राज्य को बहुत लाभ हुआ है। निवेश में तेजी आएगा। एडवांटेज असम के आयोजन से बराक घाटी का भी बहुत लाभ हुआ है।
मंत्री राय ने कहा, इसके पूर्व किसी भी सरकार के समय ऐसा प्रयास नहीं हुआ। वहीं सिलचर से दिन – रात दोनों समय हवाई सेवा की उपलब्धता हो इस संबंध में प्रयास हो रहा, यह जानकारी दी। जल्द कई अन्य रेलगाड़ियां चलना शुरू हो जाएंगी इसपर भी प्रकाश डाला। भूमि पूजन समय जिला आयुक्त मृदुल कुमार यादव, लखीपुर सह – जिला आयुक्त ध्रुबज्योति पाठक, अतिरिक्त जिला आयुक्त (शिक्षा विभाग) अंतरा सेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
योगेश दुबे