Thursday, December 26, 2024

लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली द्वारा ‘कैरियर एस्पिरेशन एंड काउंसलिंग एंड हेल्दी हार्ट एंड हेल्दी ब्रेन’ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  

Photo

लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली लगातार अपने सामाजिक गतिविधियों को जारी रखा। संगठन ने कैरियर एस्पिरेशन एंड काउंसलिंग एंड हेल्दी हार्ट एंड हेल्दी ब्रेन नामक एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया। यह जागरूकता बैठक बासकांदी के पायनियर इंग्लिश स्कूल में आयोजित की गई, जहां पूर्व स्टाफ सदस्य लायन सुभाष चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

उन्होंने 91 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा निर्धारित करने तथा स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क विषय पर बहुमूल्य वक्तव्य रखा। उक्त बैठक में क्लब वैली व्यू की ओर से अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, उपाध्यक्ष अशोक कुमार वैद्य, सचिव अनूप रॉय एवं मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय उपस्थित थे।

स्कूल की ओर से दीपा कोइरी, करुणा चक्रवर्ती, सुमिता चानू, अलीमा लस्कर, सुष्मिता सिंह, अंजलि सिंह, सुनीता सिंह, नाजमीन अख्तर, मुस्कान बेगम, गुलनेसर बेगम, उबैदुल रहमान, रेबिता देवी और शर्मीली बेगम आदि उपस्थित रही। मुख्य सलाहकार लायन संजीव राय ने इस कदम के लिए स्कूल प्रशासन की सराहना की। स्कूल के प्रिंसिपल सादिक मोहम्मद लश्कर को क्लब वैली व्यू के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया और लायंस क्लब के प्रत्येक सदस्य को भी स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles