शहर के गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
लायंस क्लब ऑफ सिलचर सेंट्रल द्वारा आयोजित 21वां सामूहिक विवाह समारोह में इस वर्ष 13 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सिलचर नार्मल स्कूल परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे शहर प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
इसके पूर्व सभी दूल्हा-दुल्हनों का भव्य स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। दूल्हा – दुल्हन एक दूसरे के गले में जयमाला डाले और मांग में सिंदूर भी भरे। बैंड – बाजा भी बजे और नाच गाना भी हुआ। इस दौरान वर और वधू दोनों पक्षों के अभिभावक, सगे – संबंधियों की मौजूदगी रही। बारातियों ने भोज का आनंद भी लिया। नवविवाहित जोड़ों को ज़रूरी आवश्यक सामान भी उपहार स्वरुप भेंट की गई।
एक महीने का राशन, रसोई के सामान और बिस्तर, कुर्सी, मेज, बर्तन आदि दिए गए। मालूम हो कि लायंस क्लब द्वारा वर्ष 2005 में सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू हुआ था। अब तक कुल 409 कन्याओं का सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम के माध्यम से विवाह कराया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का विवाह कराया जाता है। बताया गया कि वर – वधू का चयन परिजन करते है।
सामूहिक विवाह परियोजना के अध्यक्ष अंशु कुमार रॉय ने आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब के इकाइयों सहित मारवाड़ी युवा मंच सह अन्य कई संगठनों की मदद से सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ।