कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक रॉय क्षेत्र में हर शैक्षणिक संस्थानों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को लखीपुर दक्षिण बराक में बिन्नाकांदी घाट गांव पंचायत इलाके में बिन्नाकांदी 1579 नं प्राथमिक विद्यालय के नई भवन की आधारशिला रखी। विधायक के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह की भी विशेष उपस्थिति रही।
इस भवन निर्माण के लिए 17 लाख 87 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं। बिन्नाकांदी एलपी स्कूल में कुल विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कक्षाओं की कमी है। यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कि विद्यालय के छात्र अच्छे वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें और उन्हें पढ़ाई में कोई कठिनाई न हो, इस दिशा पहल है।
विधायक राय ने पावदा तिलका श्रमिक एमई स्कूल में 17,74 लाख की मंजूरी से स्कूल के नए भवन का निर्माण शुरू किया। शिलान्यास समारोह में बिन्नाकांदी भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्यापति सिंह, मंडल अधिकारी और स्थानीय लोग विधायक के साथ मौजूद थे।
Advertisement
लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के नव सम्मिलित नुतन रामनगर पार्ट-III में स्थित रामनगर अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए डॉक्टरों और क्षेत्र की जनता से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में नुतन रामनगर अस्पताल के बुनियादी ढांचे के मुद्दों को उठाया था और मुख्यमंत्री जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं के तत्काल विकास का आश्वासन दिया है।
इसके लिए वह क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व विश्व शर्मा को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। विधायक की इस आश्वासन पर इलाके लोगों में खुशी का माहौल दिखाई है।
चंद्रशेखर ग्वाला