आगामी 29 सितंबर को ईटखोला में हिंदी समारोह मनाने का निर्णय
हिंदीभाषी समन्वय मंच और महिला मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक मालुग्राम, शिलचर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 29 सितंबर को ईटखोला में हिंदी समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। हिंदी समारोह के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किया जाएगा। समारोह के स्वागतम अध्यक्ष के रूप में श्रीमती फूलमती कलवार को मनोनीत किया गया।
कवि सम्मेलन के लिए श्रीमती सीमा कुमार और श्रीमती राजकुमारी मिश्रा को दायित्व दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए श्रीमती बिंदु सिंह और श्रीमती सीमा गोस्वामी को जिम्मेदारी दी गई। अतिथि संपर्क के लिए डॉक्टर रीता सिंह और श्रीमती रुपाली कोइरी को दायित्व दिया गया। बैठक में अनुपस्थित बाकी सदस्यों से संपर्क के पश्चात अगले 8 सितंबर को इस संबंध में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में दिलीप कुमार, रामनारायण नुनिया, एल एल भर तथा श्रीमती संजू गोस्वामी आदि उपस्थित थे।