‘इलाके के निवासियों ने आक्रोश जताया और कहा कि घटनास्थल के आसपास के कुछ इलाकों में रात में बिजली नहीं आती है। वहां बहुत सी गाड़ियां खड़ी होती है। चूंकि सड़क के एक तरफ का इलाका जंगल है, इसलिए कई बार अपराधी अपने अपराध के लिए उस इलाके को चुनते हैं’
सिलचर से लगभग 10 किमी दूर श्रीकोना बंगलाघाट से सटे रामपुर कॉलोनी इलाके में सड़क किनारे जंगल से एक अज्ञात शख्स की लटकी सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। सड़ रहे शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि व्यक्ति की मौत कुछ दिन पहले ही हुई है।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई और रहस्य है या नहीं, ये आत्महत्या है या नहीं. इस घटना से आसपास के इलाके में काफी सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब जंगल से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोग अंदर गए और एक व्यक्ति का शव गले में रस्सी के सहारे आर्मी कैंप की सीमा पर लगी बाड़ के लोहे के एंगल से लटका हुआ देखा।
सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पहले तो इस घटना को आत्महत्या माना, लेकिन इसकी जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई और रहस्य तो नहीं है, इस कड़ी से भी जांच की जाएगी।
इस घटना को लेकर इलाके के निवासियों ने आक्रोश जताया और कहा कि घटनास्थल के आसपास के कुछ इलाकों में रात में बिजली नहीं आती है। वहां बहुत सी गाड़ियां खड़ी होती है। चूंकि सड़क के एक तरफ का इलाका जंगल है, इसलिए कई बार अपराधी अपने अपराध के लिए उस इलाके को चुनते हैं। ऐसे में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर जोर दिए जाने की बात कही गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ऐसे कदम उठाने की मांग की है, जिससे रात के समय कोई भी वाहन खड़ा न हो सके।
योगेश दुबे