Thursday, December 26, 2024

श्री सिलचर गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव, नैना मोथ मित्तल ने भजनों से माहौल को बनाया भक्तिमय 

  • गुवाहाटी से भी बड़ा गौशाला सिलचर में है बनने की संभावना : कैलाश काबरा
  • ईश्वर भाई उभाड़िया और राजेश गुलगुलिया ने गौशाला में हुए विकास व गतिविधियों की दी जानकारी 

यहां कठल रोड के बुधराईल इलाके में स्थित श्री सिलचर गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री गौशाला प्रांगण में गौ पूजन, यज्ञ, आरती किया गया। बड़ी संख्या में गोभक्त पहुंचे। गौमाता की सेवा की तथा पूजन किया। यज्ञ में समाज से पुरुष और महिलाओं की उपस्थिति सम्मानजनक रही। पुजारी सीताराम ने पूजन एवं हवन कार्य संपन्न करवाया। अन्य कई कार्यक्रम आयोजित हुए। गुवाहाटी से पधारी भजन गायिका नैना मोथ मित्तल ने सुंदर भजनों से माहौल भक्तिमय बनाया।

वहीं मुख्य सभा में श्री सिलचर गौशाला के अध्यक्ष ईश्वर भाई उभाड़िया की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष प्रकाश दफ्तरी, महामंत्री राजेश गुलगुलिया की उपस्थिति में गुवाहाटी से पधारे पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री विनोद लोहिया, वरिष्ठ समाजसेवी तथा गौशाला के लिए भूमि प्रदाता कुंजबिहारी अग्रवाल, श्रीमती सरोज बुधमल बरड़िया, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर शाखा के अध्यक्ष मूलचंद वैद मचासीन रहे। आयोजक द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान हुआ। समाज के युवा कलाकार प्रवेश बोथरा ने गणेश वंदना का गायन किया।

मूलचंद वैद ने वर्तमान समिति के कार्यों की सराहना की। बराक घाटी के एकमात्र श्री सिलचर गौशाला के प्रगति और गायों की संख्या बढ़ाने में समिति ने बेहतर काम किया है । समाज के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी देवकीनंदन जालान ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में गौ सेवा के महत्व और सेवा कार्य संबंध में जानकारी दी। कई प्रमुख बिंदुओं पर उन्होंने प्रकाश डालते समारोह में उपस्थित लोगों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया। गौशाला समिति को निरंतर गौ सेवा कार्य के लिए उत्साहित किया।

श्री सिलचर गौशाला के महामंत्री राजेश गुलगुलिया ने जानकारी दी कि ट्रस्टों के सहयोग और दानदाताओं की मदद से गौशाला में आवश्यक विकास सहित ज़रूरी व्यवस्था पर काम हुआ है और हो रहा है। भूमि दानदाताओं से जल्द गौशाला के नाम जमीन स्थानांतरण का काम हो जाने की आशा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 113 गोधन है। असंख्य लोगों के आर्थिक मदद तथा मारवाड़ी समाज से जुड़े विभिन्न संस्थाओं की ओर से सहयोग मिला है। गौशाला का स्वरूप बदलने में समाज के वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन और युवाओं के निस्वार्थ सेवा का योगदान बताया।

मुख्य अतिथि कैलाश काबरा ने कहा कि असली सेवा देशी गायों की होती है। श्री सिलचर गौशाला में सबसे अधिक देशी गाय है। मातृ शक्ति और युवा शक्ति को गौशाला से जोड़ना चाहिए यह सुझाव दिए। गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालने के सिवाय प्रांगण में एक श्री कृष्ण मंदिर बनाने के साथ कई अन्य सुझाव दिए। मंदिर बनाने के लिए 2.51 लाख रुपए दान करने की घोषणा की। इसके अलावा अन्य कार्य में भी आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा गुवाहाटी से भी बड़ा गौशाला बनने की संभावना सिलचर में है। विनोद लोहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि गया माता हमारे लिए पूजनीय है। नवजात शिशुओं को गौ दर्शन की आवश्यकता बताई। समा

रोह का संचालन श्रीमती हीरा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद जैन, परमेश्वर लाल काबरा, गिरजा शंकर अग्रवाल,राजेंद्र जिंदल, दिलीप विनायक, कन्हैया लाल सिंगोदिया, पवन राठी, सुरेंद्र कोठारी, नवीन गुलगुलिया, गोवर्धन डागा, सुंदरी देवी पटवा, हेमलता सिंगोदिया आदि की उपस्थिति रही। अंत में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व अगरतला – कोलकाता के व्यवसायी संतोष देवी अशोक बगड़िया ने बछड़े के साथ राठी गाय दान किया। इस अवसर पर गिरजा शंकर अग्रवाल मौजूद थे।

Yogesh Dubey 

Popular Articles