Thursday, January 16, 2025

समता सेवा ट्रस्ट द्वारा जिला स्वास्थ्य सोसायटी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर में 136 व्यक्तियों की जांच एवं जरूरत अनुसार दवा प्रदान की गई

रविवार को समता सेवा ट्रस्ट द्वारा जिला स्वास्थ्य सोसायटी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गोसाईंपुर एल पी स्कूल में किया गया। जिसमें हीमोग्लोबिन व रक्तचाप की जांच  व निशुल्क दवा वितरण की गई।

शिविर के प्रारंभ में समता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गुलगुलिया की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के मंत्री प्रकाश सुराणा ने समता सेवा ट्रस्ट के सेवा मूलक कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. शाहरुख हक व डॉ. सुप्रतीम व उनकी टीम व स्कूल प्रशासन का योगदान सराहनीय रहा।

शिविर में 136 व्यक्तियों की जांच की गई एवं जरूरत अनुसार दवा प्रदान की गई। समता सेवा ट्रस्ट कि और से अध्यक्ष राजेश गुलगुलिया, मंत्री प्रकाश सुराणा, बसंत सिपानी, सुशील कांकरिया, ललित बोथरा, पंकज सेठिया,कौशल गुलगुलिया प्रमुख उपस्थित रह कर शिविर को  सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Popular Articles