सिलचर के वरिष्ठ समाजसेवी बिमला हनुमान जैन को “समाजमित्र” सम्मान से सम्मानित किया गया है। साहित्यमित्र सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक राष्टृभाषा एवं अग्रोहा अग्रवाल अग्रसेन प्रचारक संस्था के अध्यक्ष, पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल ने संस्था के सर्वोच्च समाजमित्र सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। मदन सुमित्रा सिंघल ने जयश्रीराम का उतरीय और मानपत्र भेंट किया।
कछार कल्ब में उनकी शादी की पचासवीं सालगिरह पर सम्मान दिया गया। उपस्थित सैंकड़ों अतिथियों ने खङे होकर तालियां बजाकर स्वागत किया। हनुमान जैन ने आदर्श भक्त मंडल, एकल विद्यालय योजना एवं सिलचर गौशाला सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं । सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं । बिमला हनुमान जैन ने मदन सुमित्रा सिंघल को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सदैव जनसेवा मे संलग्न रहने के साथ साथ उतम स्वास्थ्य की कामना की।