Monday, April 21, 2025

सिलचर कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल ने राज्य के मंत्री कौशिक राय को घेरा, कांग्रेस मुक्त वाले बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया 

Photo

कांग्रेस ने राज्य के मंत्री कौशिक राय को घेरा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत पाल ने मंत्री कौशिक राय के एक बयान को लेकर हल्ला बोला।

अभिजीत पाल ने कहा कि कौशिक राय इतना ही आत्म विश्वासी है कि कछार को कांग्रेस मुक्त कर देंगे, तो फिर इतना क्यों कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने का प्रयास किया गया। लखीपुर के दो जिला परिषद क्षेत्रों में वहां के मतदाताओं को गणतांत्रिक अधिकार से वंचित कर दिया गया।

बतौर निर्दल प्रत्याशी कोई खड़ा होना चाहा, तो उनमे भय दिखाया गया। मंत्री कौशिक राय सच में कांग्रेस मुक्त कर देंगे तो निष्पक्ष चुनाव होने देते। अभिजीत पाल ने आगे कहा कि मंत्री को कांग्रेस मुक्त हो जाने को लेकर इतना विश्वास है, तो उन्हें लखीपुर में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए। वहीं पंचायत चुनाव में पार्टी प्रचार अभियान पर अभिजीत पाल ने कहा इतने जटिल परिस्थिति होने के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार लड़ाई के लिए प्रस्तुत है।

सरकारी मशीनरी भी भाजपा के पक्ष में काम कर रहा। असम निर्वाचन आयोग के निष्पक्षता को लेकर भी सवाल खड़े किए। निर्वाचन आयोग की भूमिका सत्ता पक्ष में अधिक दिखाई पड़ रहा। एक गंभीर आरोप के जवाब में कांग्रेस नेता अभिजीत पाल ने कहा कि उनकी पार्टी में रुपए लेकर टिकट आवंटन नहीं हुआ है। जो लोग भी ये झूठे आरोप लगा रहे, दरअसल वे कांग्रेस नहीं है।

दरअसल सिलचर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘मीट द प्रेस’ में बतौर आज के अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते यह बात कही। इस दौरान मीडिया कर्मियों के कई सवालों के उन्होंने उत्तर दिए। इस मौके पर सिलचर प्रेस क्लब के महासचिव शंकर डे सहित विभिन्न मीडिया हाउस के संवाददाता कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles