विशेष संवाददाता
सिलचर प्रेस क्लब में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र से छह पत्रकारों को सम्मानित किया गया। संजीव सिंह, दीपन कुमार दास, मृदुला भट्टाचार्य, साबिर अहमद मजूमदार, विद्युत कुमार दास और रानू दत्ता को “रणवीर राय स्मारक पत्रकारिता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
Advertisement
मंच पर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक अतीन दास, हितेन भट्टाचार्य, रूपम नंदी पुरकायस्थ, संजीव देवनाथ, देवोलीना राय आदि की उपस्थिति रही। अंग वस्त्र, मेमोंटो, सर्टिफिकेट, फूलों का गुलदस्ता उपरोक्त छह पत्रकारों को भेंट किया गया। इस अवसर पर बराक नागरिक सांसद द्वारा रणवीर राय 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ‘राजनीतिक सामाजिक चेतना बराक उपत्यका उत्तराधिकारी’ शीर्षक पर चर्चा सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में अतीन दास ने उपरोक्त शीर्षक पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑल कछार करीमगंज हैलाकांदी स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ और समाजसेवी अनूप राय ने भी सहयोग किया।