Photo
सिलचर माहेश्वरी सभा ने जम्मू – कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्थानीय माहेश्वरी स्टोर में सिलचर के सभी सदस्यों ने भाग लेते हुए शहीदों को नम आंखों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
माहेश्वरी सभा की ओर से परिजनों को इस आघात से उबरने हेतु प्रार्थना एवं मौन धारण कर सभा आयोजित की गई। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन राठी द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय एवं दोषी आतंकियों के विरुद्ध अत्यंत कड़े कदम उठाने की मांग की है। स्थानीय माहेश्वरी स्टोर में आज माहेश्वरी सभा सिलचर के सभी सदस्यों ने भाग लेते हुए शहीदों को नम आंखों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।