Tuesday, April 15, 2025

सिलचर में वक्फ बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पथराव, लाठीचार्ज

स्थिति अब नियंत्रण में है।

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सिलचर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस पर पत्थर छोड़े गए। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । मालूम हो कि जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सभा और विरोध करने के लिए अनुमोदन नहीं दिया था, बावजूद सिलचर के मधुरबंद, ओल्ड लखीपुर रोड इलाके और आसपास क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग जुट गए।

पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की। वे शहर की ओर बढ़ना चाहा। शहर के चमड़ा गोदाम तक पहुंच गए। प्रदर्शनकारी पहले पुलिस के साथ धक्का मुक्की की। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पत्थर छोड़े गए। अल्लाहु अक्बर,और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

पुलिस समझाने – बुझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे उग्र आंदोलन पर उतारू थे। पुलिस को धकेलने लगे। मज़बूरन पुलिस को भी सख्ती से निपटना पड़ा।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन, सिलचर सदर प्रभारी अमृत कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के भरसक प्रयास किया गया। पत्थर छोड़े जाने के बाद पुलिस को भी हल्की फुल्की लाठीचार्ज करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग अल्लाहु अक्बर,और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

बड़ी संख्या में युवक ऐसे भी थे, जो पुलिस को चुनौती देते दिखाई दिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे किसी भी हालत में वक्फ विधेयक को स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार को वक्फ विधेयक तुरंत वापस लेना चाहिए।

वे वक्फ विधेयक वापस होने तक शांति और व्यवस्था बनाए रखते हुए लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन करना चाहते हैं। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने हिंसक प्रदर्शन पर क़ानूनी शिकंजा कसने के संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles