क्षेत्र में उत्तेजना व्याप्त
सिलचर के रामनगर में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और तीन अन्य के गंभीर रूप से घायल होने के अलावा, इलाके में तीव्र तनाव की खबरें भी आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सिलचर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
ऑटो में चालक सहित पांच लोग सवार थे। इस बीच, भीषण सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ का एक बड़ा बल मौके पर पहुंचा और शव को बरामद कर सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घटना की रिपोर्ट के अनुसार, उपनगर के श्रीकोना निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य शिलडुबी स्थित अपने ससुराल से ऑटो से घर लौट रहे थे, जब वे रामनगर क्षेत्र में पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी से लदी लॉरी (संख्या एस 11 ईसी 8285) से उनकी टक्कर हो गई।
मां और सात साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध भी किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया। स्थानीय लोगों के आरोप थे कि एम्बुलेंस समय पर नहीं आया। इस बीच, पता चला है कि घटना में घायल हुए तीन लोगों का गंभीर हालत में सिलचर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक विस्तृत रिपोर्ट आना बाकी है।