बराक फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर चल रहा है यह ऑफर
अगर आप महंगे पेट्रोल – डीजल से परेशान है तो आपके लिए खुशखबरी है। अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोल पंप पर डीजल – पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवायेंगे तो आपको कम कीमत चुकानी होगी। जी हां सिलचर में एक बंपर ऑफर चल रहा है, जो कुछ ही दिन शेष रह गए गए।
सिलचर में इस बंपर ऑफर का लाभ आप भी उठा सकते हैं। सिलचर के रामनगर इलाके में स्थित बराक फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर यह ऑफर चल रहा है। केवल एक महीने का यह ऑफर चल रहा है। सिलचर रामनगर रिलायंस जिओ बीपी पेट्रोल पंप पर कीमतें घटा दी है।
रिलायंस जिओ बीपी पंप पर पेट्रोल – डीजल एक रुपये सस्ता मिल रहा है। सुमित ने बताया कि 14 अप्रैल से 14 मई तक ही इस बंपर सेवा लाभ लोग उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस जिओ बीपी एक रुपये छूट के साथ गुणवत्ता पूर्ण पेट्रोल – डीजल मुहैया करा रहे हैं। लोगों से अपील की बस 14 मई तक यह बंपर ऑफर मिलेगा, लिहाजा इस अवधि के अंदर लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।