कार्यकारिणी बैठक की तस्वीर
बराक हिंदी साहित्य समिति की कार्यकारिणी की सभा रविवार, 20 अक्टूबर, को शिलचर स्थित हिंदी भवन में संपन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि अगले महीने 15 नवंबर को हिंदी भवन में नवनिर्मित सभागार एवं छात्रावास का उद्घाटन होना है। लिहाज़ा कार्यकारिणी की सभा में विस्तृत रूप से चिंतन किया गया।
कार्यकारिणी बैठक की वीडियो
उद्घाटन समारोह के लिए एक उप समिति का गठन किया गया। समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू संयोजक रहेंगे। अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, महासचिव दुर्गेश कुर्मी और कोषाध्यक्ष बंसीलाल भाटी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल सिंगोदिया, अरुण कुमार महतो, प्रदीप कुमार कुर्मी, युगल किशोर त्रिपाठी, अपर्णा तिवारी, कमला थापा सोनार, बिन्दु सिंह, अनुप कुमार पटवा, राजन कुंवर, प्रमोद जायसवाल, अनंतलाल कुर्मी एवं कौशल कुमार सिंह उप – समिति के सदस्य होंगे।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि सभा के प्रारंभ में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा के अनुमति से महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने विगत कार्यकारिणी की सभा का विवरण सभी को सुनाया। सितंबर माह में आयोजित हिंदी दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में भी सभा में चर्चा हुई।
सभा में राजु वर्मा, सीमा गोस्वामी, दिनेश जैन, गोपाल कोइरी, राजु कुमार राय, गोपेश मिश्रा, ज्योति दुबे, राकेश तिवारी और योगेश दुबे का सदस्यता पत्र स्वीकृत हुआ। आज के इस सभा में उपरोक्त के अलावा गिरिजा शंकर अग्रवाल, किशनलाल राठी, राजीव कुमार राय एवं सांवरमल काबरा उपस्थित थे। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई।