Friday, January 3, 2025

153 ग्राम संदिग्ध हेरोइन साथ एक बंदी 

Photo 

प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के परिवहन खिलाफ कछार पुलिस का अभियान जारी है। इस क्रम में लखीपुर सह – जिले के जिरीघाट थाना अंतर्गत हाउकिप पूंजी से सैमर अमूर पूंजी के निवासी लालमोनसन वैफेई को 153 ग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ पकड़ा गया है।

वह एक ऑटो से जिरीघाट से आ रहा था। वाहन की तलाशी के दौरान उसके पास से 13 साबुन की डिब्बियों में हेरोइन जब्त हुआ। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles