Thursday, December 26, 2024

36 करोड़ मूल्य के याबा टेबलेट के साथ एक बंदी, आलू की बोरियों में छिपाकर पहुंचा था खेप 

पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम, जब्त ड्रग्स और गिरफ्तार युवक की तस्वीर।

नशीली पदार्थों के परिवहन खिलाफ चले अभियान में कछार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक विशेष इनपुट पर कछार पुलिस सोमवार तड़के सिलचर सदर थाना अंतर्गत सालछपरा इलाके में 36 करोड़ मूल्य के प्रतिबंधित याबा टेबलेट बरामद किया। याबा टेबलेट को आलू से लदे दो वाहनों में छिपाकर लाया गया था। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने इस सफल अभियान के लिए कछार पुलिस की पीठ थपथपाई है।

कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने बताया कि मिजोरम की राजधानी एजल से आ रहे वाहनों की तलाशी ली। आलू की बोरियों में छिपाकर असम से आगे बाहरी राज्यों में भेजा जाना था। इस सिलसिले में एक युवक की गिरफ़्तारी हुई है। उसकी पहचान मो. आजाद लस्कर के रूप में की गई, वह सिलचर के ग्रामीण क्षेत्र बेरंगा का निवासी है। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 12 पैकेट में कुल 1,20,000 (एक लाख बीस हजार) याबा बरामद किए।

संदिग्ध मादक पदार्थ को वाहनों में लोड आलू के बैग में छुपा कर रखा गया था इस संबंध में इस्तेमाल किए गए वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। मादक पदार्थ की खेप को आइजोल, मिजोरम से अवैध रूप से ले जाया जाने का संदेह है। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता बताया कि जांच में जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कछार पुलिस की पीठ थपथपाई है।

Popular Articles