Thursday, May 22, 2025

500 रुपए के 126 जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार 

Photo

कछार जिले में एक बार फिर जाली नोट के रैकेट का मामला सामने आया है। पुलिस ने जाली नोट के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कछार पुलिस 500 भारतीय रूपए के 126 नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में कामयाब रही। जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को एक विशेष सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। लगभग 3.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सोनाई के नगदिग्राम तृतीय खंड के एक व्यक्ति जिसका नाम सलीम उद्दीन लस्कर (47 ) है, अपने ऑटो रिक्शा (एएस 11 ईसी 7058) में आईएसबीटी, सिलचर में भारी मात्रा में नकली नोट पहुंचाने जा रहा है।

इसके बाद पुलिस टीम ने काजीडोर प्वाइंट के पास उक्त ऑटो रिक्शा को रोका और कथित आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कथित आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 500 भारतीय रूपए के 126 जाली नोट जब्त हुए। उसके पास से सीम के साथ एक मोबाइल भी बरामद कर पुलिस जांच शुरू कर दी है। ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles