Wednesday, December 25, 2024

कछार : काटाखाल – सालछपरा इलाके में बस – ऑल्टो की सीधी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा भयानक सड़क हादसा

मृतक का नाम पंचग्राम निवासी कुमार गौरव देव है

असम के कछार जिले के काटाखाल – सालछपरा इलाके में एनएच 6 ( 37 ) राजमार्ग पर बुधवार को भयानक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस और  ऑल्टो कार का आमने – सामने टक्कर हुआ। वहीं इस घटना में एक स्कूटी सवार बाल – बाल बच गया। ऑल्टो कार पंचग्राम से सिलचर की तरफ जा रहा था, विपरीत दिशा से आ रहे बस से टकरा गया।

बस त्रिपुरा, धर्मनगर जा रहा था। ऑल्टो सवार कुमार गौरव देव (37) की मौके पर ही मौत हो गई। गौरव पंचग्राम का रहने वाला था। वह पेशे से जीआरएस कार्यकर्ता हैं। मालूम हो कि कुमार गौरव ऑल्टो कार से सिलचर दिशा की तरफ जा रहे थे। सालछपरा पहुंचने पर उन्हें इस भयानक दुर्घटना का सामना करना पड़ा।

Advertisement

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल उनकी दुखद मौत से पूरे इलाके में शोक छाया हुआ है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा भयानक सड़क हादसा हुआ है। इसके पहले घटित हादसे में चार लोगों को मौते हुई थी। स्थानीय लोगों ने कछार जिला प्रशासन से सड़क हादसों को रोकने के लिए ठोस पहल की अपील की है।

स्पीड ब्रेकर और स्पीड कंट्रोल के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए यह मांग की। सड़क किनारे पेड़ की डालियों, टहनियों को काटने की मांग भी की गई।

योगेश दुबे

 

 

Popular Articles