Tuesday, December 24, 2024

बिजली विभाग से नाराज ग्रामीण, किया प्रदर्शन, ट्रांसफार्मर ख़राब, अधिकारी बेपरवाह

 

बिजली का खंबा है, तार भी झूल रहे हैं, घर के अंदर पंखा – बल्ब सब है, फिर भी ग्रामीणों की रात कष्ट में बीत रही। दिन में गर्मी से बेहाल हैं। छात्र भी परेशान हैं। यह वाकया असम के कछार जिले के बड़खोला सुबोंग ग्राम पंचायत के बउला सावताल बस्ती की है।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। बिजली सेवा से लोग बेहद ख़फ़ा है। इलाके के लोगों ने धरना – प्रदर्शन किया। मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में बताया कि पिछले तीन महीने से इलाके में ट्रांसफार्मर ख़राब होने के कारण बिजली सेवा प्रभावित है।

मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन उनकी परेशानी को दूर नहीं किया गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश है, क्योंकि प्रतिदिन 35 से 36 डिग्री गर्मी के कारण गांव के वरिष्ठ नागरिकों सहित बच्चों की हालत गंभीर हो रही है।

Advertisement

इलाके के विद्यार्थियों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। विद्यार्थियों का परीक्षा चल रहा परंतु बिजली की कटौती के कारण एक भी विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उनकी शिकायत है कि मामले को स्थानीय विधायक मिस्बाहुल इस्लाम लश्कर के संज्ञान में लाया गया, लेकिन जनप्रतिनिधि ने भी समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

इसलिए मजबूर होकर उन्हें विभागीय अधिकारियों व प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और बिजली मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग को रखा है।  यदि उनकी नहीं सुनी गई तो आगामी दिनों में तीव्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

चंद्रशेखर ग्वाला

Popular Articles