रविवार को लखीपुर जिला खेल संघ ने चंद्र कुमार सिंह (कोच) की देखरेख में पैलापुल स्थित खेल संघ के मैदान परिसर में तीरंदाजी कोचिंग का शुभारंभ किया गया। असम चाय निगम के अध्यक्ष तथा लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व लखीपुर जिला खेल संघ के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला ने उक्त तीरंदाजी कोचिंग का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वे युवा तीरंदाजों और उनके कोच के साथ परिचयात्मक सत्र में शामिल हुए। तीरंदाजी पर अपनी बात रखते हुए राजदीप ग्वाला ने कहा कि चाय बागान के खिलाड़ियों में तीरंदाजी का अच्छी पकड़ रहती है, ,अगर इन्हें कोचिंग दी जाती है तो यह निश्चित है कि हमारे इस क्षेत्र अनेक तीरंदाज राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाएंगे। साथ ही असम फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से राज्य युवा लीग खेल के उद्घाटन भी किया गया।
उक्त समारोह में राजदीप ग्वाला उपस्थित रहे। हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित तायक्वोंडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता लखीपुर क्षेत्र के लाबक चाय बगान के युवा खिलाड़ी शिवम हजाम को, लखीपुर जिला खेल संघ की ओर से अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला खेल संघ के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला ने शिवम कुमार हजाम को उक्त मोमेंटो भेंट किया। लखीपुर जिला खेल संघ के महासचिव देवव्रत पाल, मुख्य उपदेशक प्रदीप दे सहित खेल संघ के अन्य पदाधिकारी एवं कई कोच उपस्थित रहे।
चंद्रशेखर ग्वाला