Saturday, April 19, 2025

नगांव में इंटीग्रिटी मनी ट्री के सहयोग से मनीवाइज पर एक कार्यशाला का आयोजन

 

अग्रवाल महिला समिति, नगांव ने मारवाड़ी युवा मंच, समृद्धि शाखा के साथ मिलकर तथा इंटीग्रिटी मनी ट्री के सहयोग से मनीवाइज पर एक कार्यशाला का आयोजन यहां एक होटल,मे किया। जिसमें मुख्य वक्ता राहुल अग्रवाल, इंटीग्रिटी मनी ट्री के डायरेक्टर थे। सर्वप्रथम अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्षा निर्मला आलमपुरीया तथा मायुम समृद्धि शाखा की अध्यक्षा ममता सिंघी ने स्वागत भाषण दिया।

मनीषा भजनका ने कार्यशाला के उद्देश्य व्याख्या की। तत्पश्चात निर्मला आलमपुरीया ने राहुल अग्रवाल को गमछा पहनाकर सम्मानित किया एवं ममता सिंघी ने फ्लोवर पोट दिया। राहुल अग्रवाल ने फाइनेंस मैनेजमेंट में अपने विचार व्यक्त किये तथा बड़ी ही अच्छी तरह से सभी को समझाया कि अपने पैसो का कैसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना है।

उन्होंने, विशेषकर महिलाओं को फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे बेहतर तरीके से करनी है, ये बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया। आज की कार्यशाला में बड़ी संख्या में समाजबंधु विशेषकर महिलाएं उपस्थित थी। आज के कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल महिला समिति की मनीषा भजनका ने बड़े ही कुशल तरीके से किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस आशय की जानकारी अग्रवाल महिला समिति की सचिव संगीता पोद्दार द्वारा दी गई।

डिंपल शर्मा

Popular Articles