Wednesday, December 25, 2024

नेहरू कॉलेज, पैलापुल छात्रसंघ चुनाव में अभाविप सभी पदों पर निर्विरोध जीत हासिल की, रचा इतिहास  

 

कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित पैलापुल नेहरू कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( अभाविप ) ने इतिहास रचा है। अभाविप से खड़े सभी 14 उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल की। उनके विरोध में किसी ने भी नामांकन नहीं भरा था।  नतीजतन नेहरू कॉलेज छात्रसंघ, पैलापूल के सत्र 2024-25 के लिए पदाधिकारियों के रूप में निर्विरोध विजेता घोषित किया गया।

रितेश दुबे ( उपाध्यक्ष ), विशाल कालिंदी ( महासचिव ), अभिजीत देब (सहायक महासचिव),  आकाश साहा ( सचिव, गेम्स व स्पोर्ट्स ), गीतिका तिवारी ( सचिव, म्यूजिक व ड्रामा ), के जेम्स सिंह ( सचिव, डिबेट व लिटरेरी क्लब ), उत्पल कुमार देब ( सचिव, सोसिअल सर्विस ), मनोजीत ठाकुर ( सचिव, बॉयज कॉमन रूम ), रोशनी सिंह ( सचिव, गर्ल्स कॉमन रूम ), एरियन दास ( एडिटर, कॉलेज मैगज़ीन ), जिदन बर्मन ( सब – एडिटर, इंग्लिश ), एम अविनाश सिंह ( सब – एडिटर, मणिपुरी ), राजदीप दास ( सब – एडिटर, बंगाली ) और सुनाली तांती ( सब – एडिटर, हिंदी ) ने निर्विरोध चुने जाने से संगठन में ख़ुशी की लहर है।

अभाविप, कछार जिले के एसएफडी संयोजक युवराज कुर्मी ने बताया कि वे छात्र समाज के हितों, बेहतरी और शैक्षणिक, सामाजिक सहित अन्य विकास के लिए एक सोच के साथ आगे बढ़े थे। कॉलेज परिसर और बाहर ढांचागत विकास के साथ कई बुनियादी ज़रूरतों को उठाया था। कॉलेज में उन्होंने बाकायदा एक चुनावी घोषणा जारी की थी, जिसमे अपने विजन को रखा था।

Advertisement

कॉलेज में बॉयज टॉयलेट, कॉलेज फेस्ट, वाटर कूलर, पैड वेंडिंग मशीन, बॉयज कॉमन रूम, स्पीड ब्रेकर, ऑनलाइन पेमेंट सर्विस, स्थाई कुर्सी के साथ बड़ा सभागार, क्रिकेट मैदान, पैड बर्नर, नए संस्करण के किताबें, इंटर कॉलेज डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता और चौबीसो घंटे बिजली की व्यवस्था की बात कही गई है।

योगेश दुबे

 

Popular Articles