40 युवाओं ने कराया अपना पंजीकरण
नगांव अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया की अध्यक्षता में अग्रवाल युवा परिषद के गठन के विषय में शहर के एक निजी रेस्टोरेंट के कांफ्रेंस हॉल में सभा का आयोजन किया गया। जहां नगांव के अग्रवाल समाज के युवा वर्ग ने इस सभा में बड़ी संख्या में भाग लिया।
नगांव अग्रवाल युवा परिषद को सशक्त बनाने के लिए 40 युवाओं ने अपना पंजीकरण परिषद में कराया और अभी भी युवाओं द्वारा पंजीकरण कराने का सिलसिला जारी बताया गया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सभा में पवन गाड़ोदिया की उपस्थिति में नगांव अग्रवाल युवा परिषद का गठन किया गया।
साथ ही पवन गाड़ोदिया और उपस्थित अन्य सदस्यों की सहमति से द्वारा सुझाए गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष के नामों को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। जिसमे अध्यक्ष के रूप में सभी के चहेते समाजसेवी और उद्यमी पीयूष रूठिया को कार्यभार दिया गया वहीं प्रथम उपाध्यक्ष विनीत मोर, द्वितीय उपाध्यक्ष विकास धानुका और तृतीय उपाध्यक्ष निमिषा अग्रवाल को बनाया गया और सचिव राहुल भजनका और प्रथम सहसचिव मुस्कान जाजोदिया, द्वितीय सहसचिव गौतम मोर के नाम पर मोहर लगी और कोषाध्यक्ष का कार्यभार धीरज देवड़ा को दिया गया।
अध्यक्ष बनने के बाद अपने संबोधन में पीयूष रुठिया ने कहा कि हम आज के युवा हैं और हमारे देश के युवा हैं। युवा जोश, ऊर्जा और गतिशीलता का स्रोत होते हैं। हमारे देश के युवा ही हमारे देश की विरासत के साथ समाज को आगे ले जाएंगे। सामाजिक एकता पर अपने विचार जाहिर करते हुए कहा कि समुदायों और समाजों में विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि समाज के आधार को मजबूत बनाने के लिए काम करने की हमारे समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, बताया कि बच्चों में धार्मिक संस्कार और आचरण को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही गुरुकुल नामक एक क्लासेस का शुभारंभ करने पर विचार किया जा रहा है। अपने संबोधन पर विक्की धानुका ने कहा दाह संस्कार संबंधी बातों पर प्रकाश डाला।श्री रुठिया के साथ नई टीम को इस अवसर पर बधाइयां दी गई।
डिंपल शर्मा